Skip to main content

राजस्थान प्रदेश को अग्रणी प्रदेश बनाने की संकल्पना को पूर्ण करने वाला बजट:

आरएनई, बीकानेर।

भाजपा विधायक सिद्धी कुमारी :

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन और आदरणीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ राजस्थान की संकल्पना को साकार करता लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख व सर्वसमावेशी विकास हेतु विधानसभा में पेश किया गया वर्ष 2024-25 का लेखानुदान सराहनीय है। वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया गया यह बजट जन-मन की आकांक्षाओं, आशाओं को पूर्ण करने और मरुधरा के समग्र विकास को गति देने व रोजगार बढ़ाने वाला है।

भाजपा नेता महावीर रांका ने बजट के बारे मे दी राय :

70 हजार पदों पर भर्ती और सेविंग बाँड जैसी घोषणाएं कल्याणकारी साबित होंगी : महावीर रांका
बीकानेर। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बजट प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि राजस्थान की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने अपना प्रथम पेश किया है। 70 हजार पदों पर भर्तियां निकालना रोजगार के क्षेत्र में बड़ा प्रयास होगा। 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा। मंदिरों के विकास के लिए 315 करोड़ का बजट तथा प्रदेश में नई सड़कों के लिए 1500 करोड़ रुपए अतिरिक्त स्वीकृ़त। बुजुर्गों का रोडवेज किराए में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी। मंडी टैक्स समाप्त करने से सस्ते होंगे चीनी और गुड़ तथा लैंड टैक्स समाप्त करने की भी घोषणा एवं बेटी होने पर एक लाख रुपए के सेविंग बॉन्ड जैसी घोषणाओं से वाकई राजस्थान का विकास होगा। भाजपा सरकार ने महिलाओं, युवाओं, किसान, शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी बजट पेश किया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और राजस्थान की जनता के सपनों को साकार करने वाला बजट : अविनाश जोशी

भाजपा अध्ययन विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने राजस्थान सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और राजस्थान की जनता के सपनों को साकार करने वाला बजट है। इस समावेशी बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट में दी गई सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया। भाजपा अध्ययन विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के बजट से मजबूत, सुरक्षित और विकसित राजस्थान बनेगा। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किसान, युवा, महिला और गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। अंतरिम बजट में स्कूलों, कॉलेजो, अस्पतालों की स्थापना उन्नयन के लिए 1000 करोड़, 70 हजार पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा, पांच लाख घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की योजना से इन परिवारों को हर महिने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी, 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा।किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जाएंगे। जल जीवन मिशन के तहत अगले वर्ष 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए 15000 करोड़ की घोषणा, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 5 लाख परिवारों की आय को एक लाख से ज्यादा बढ़ाने की घोषणा के साथ ही गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 1 लाख रुपए सेविंग बॉन्ड मिलेगा, अल्प आय वर्ग और सीमांत किसानों के बच्चों को फ्री एजुकेशन, पहली से आठवीं के सभी छात्र और कक्षा 9 से 12वीं की छात्राओं को 1000 रुपए देन की घोषणा से 70 लाख स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा। ओलिंपिक में हिस्सा लेने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए मिशन ओलिंपिक शुरू कर 50 युवाओं को चयन के लिए ट्रेंड करने, राजधानी जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार करने, लड़कियों के लिए 25-25 करोड़ की लागत से स्पोटर्स सेंटर बनाने, किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड बनाने की घोषणा, जयपुर मैट्रो के विस्तार एवं इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी देने की घोषणा, स्ट्रीट वेंडर्स और मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा, पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 200 करोड़, नवसृजित 34 पुलिस थानों में साईबर हेल्प डेस्क तैयार करने, लाडली सुरक्षा योजना का आगाज कर हर जिले में एंटी रोमियों स्कावाड बनाने और 174 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने जैसी अनेक घोषणाएं मील का पत्थर साबित होगी।