New Delhi : संसद परिसर की सुरक्षा में फिर सेंध, युवक घुसा, CISF ने पकड़ा
- Young man jumped into Parliament premises
- युवक की पहचान अलीगढ़ के मनीष के रूप में हुई
- मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा युवक
RNE Network. New Delhi
संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का अब नया मामला सामने आया है। एक युवक दीवार फांदकर संसद परिसर में घुस गया। केंद्रीय ओधोगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ ) के जवानों ने युवक को पकड़ लिया।
मामला यह है :
मामला शुक्रवार 16 अगस्त का है। एक युवक दोपहर में दीवार फांदकर पार्लियामेंट एनेक्सी भवन के कैंपस के अंदर कूद गया। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जवानों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
आरोपी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें CISF के जवान एक युवक को पकड़े हुए दिखाई दे रहे। युवक बरमुडा (शॉर्ट्स) , टी-शर्ट पहने हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी के पास से कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी मनीष के रूप में हुई है। हालांकि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है।अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पा रहा है।
सात महीने पहले हमले जैसी घुसपैठ :
गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2023 को संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर दो युवक विजिटर्स गैलरी में से चलते हुए सदन में कूद गए। जूतों से छिपा पीला स्प्रे भवन में फैला दिया था। पूरे सदन में भगदड़ मच गई थी। यहां सांसद हनुमान बेनीवाल आदि ने युवकों को पकड़कर पीट था। सदन में कूदे युवकों के साथियों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था।