Skip to main content

आदर्श विद्या मन्दिर ने सभी विद्यार्थियों को घर जाकर माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर बधाइयां दी

RNE, BIKANER .

द्वादशी बोर्ड परीक्षा में विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक, रायसर मार्ग नोखा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थी अश्विनी सिंह भाटी ने 98.80% अंक प्राप्त कर बीकानेर जिले में प्रथम स्थान व खुशबु बिश्नोई ने 98.20% अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

वाणिज्य संकाय में बहिन भावना सुथार ने 95.20% अंक प्राप्त कर नोखा में द्वितीय व बहिन जसोदा सुथार ने 94.00% अंक प्राप्त कर नोखा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में बहिन भगवती सुथार ने 97.40% अंक प्राप्त कर नोखा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


विद्या मन्दिर के 23 भैया बहिन 90% से अधिक अंक , 34 भैया -बहिन 85% से अधिक अंक व 41 भैया -बहिन 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्या मन्दिर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबंध समिति आदर्श विद्या मन्दिर नोखा ने सभी विद्यार्थियों को घर जाकर माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर बधाइयां दी ।


सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय दिनचर्या, माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि हमने नियमित योग,व्यायाम व विद्या मन्दिर द्वारा बताई दिनचर्या का पालन करते हुए ये अंक प्राप्त किए है।


प्रधानाचार्य आशीष डागा ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी आचार्य , अभिभावकों, भैया- बहनों व शुभचिंतकों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य अनिल जैन , दुर्गाराम जाट , ओमप्रकाश बिश्नोई, तेजकरण कांकरिया, व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह राठौड , छैलूदान चारण एवं विद्यालय आचार्य उपस्थित रहे।