Skip to main content

Nokha : नंदीशाला में लापसी परोसी, जनअधिकार सेना ने पौधारोपण किया

हरियाली अमावस्या : पौधे लगाए, नंदियों को लापसी खिलाई

RNE Nokha.

हरियाली अमावस्या के मौके पर नोखा शहर से लेकर देहात तक धर्म-पुण्य, पौधरोपण का दौर चला। निराश्रित गोवंश सेवा समिति ने इस मौके पर नंदीशाला में नंदियों को लापसी खिलाई।

झंवर नंदीशाला पहुंचे, अभिषेक भी किया :

नोखा नगरपालिका द्वारा निर्मित व निराश्रित गोवंश सेवा समिति द्वारा संचालित नन्दीशाला में हरियाळी अमावस्या के अवसर पर नन्दियों के लिए लापसी की सवामणी का आयोजन हुआ। इस मौके पर आज 106 सवामणी का सहयोग नन्दियों के लिये अलग-अलग दानदाताओं द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर नन्दीशाला पहुंचकर नन्दियो को लापसी की सवामणी का भोग लगाया व वँहा स्थित शिवालय में जलाभिषेक किया। झंवर ने कहा, सावन मास में भगवान भोलेनाथ का शिवालय व साक्षात सैकड़ों नंदियों का विराजित होना यह सौभाग्य की बात है। पक्षियों के चुग्गाघर मे चम्पालाल किशोर कुमार चांडक परिवार द्वारा चुग्गा डलवाया गया व नन्दीसेवको द्वारा हरि सब्जियां व गुड़ नन्दियों को खिलाया गया।

इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया,गोपीकिशन तिवाड़ी, पार्षद मदनलाल सियाग, अंकित तोषनीवाल,जेठाराम कुमावत,बजरंगलाल तावनिया,ओमप्रकाश ज्याणी,अशोक सुथार,मोहनलाल सुथार,डॉ राधेश्याम लाहोटी,रवि रँगा,भेरूसिंह राजपुरोहित,लीलाधर राठी,गंगाराम भादू,बजरंग सोनी,छगनलाल कुम्हार,युवान तोषनीवाल,उमेश राठी,सत्यनारायण राठी,महेश मालाणी, श्रीकिशन महाराज,मूलचन्द तिवाड़ी,इन्द्रचन्द माली,वेदांशी सोनी व मातृ शक्ति और नन्दी सेवक उपस्थित रहे।

बेलपत्र, अमरुद, जामुन, टाली के पौधे लगाए :

जन अधिकार सेना ने नोखा क्षेत्र में प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा की अगुवाई में विभिन्न तरह के पेड़ पौधे लगाए। इनमें बेलपत्र, अमरुद, जामुन, टाली आदि के पेड़ पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए। शर्मा ने कहा है कि पेड़ हमारे जीवन का मूल आधार होते हैं। हम सबको ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए।इ स मौके पर जन अधिकार सेना प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, जिला प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ओझा, अभिषेक, राधेश्याम, पवन सारस्वत, सांतनू ओझा, बटुक सरस्वा, यकसिक ओझा आदि मौजूद रहे।