Skip to main content

Loksabha Elections 2024 : बीकानेर में 11.08 लाख वोट पड़े, वोटिंग 54.57%

  • चूरू, सीकर, झुंझुनूं में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट दिया
  • 14753060 वोट राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पड़े
  • 6814997 वोट महिलाओं ने दिए
  • 7778928 पुरुषों ने मतदान किया
  • 164 वोट थर्ड जेंडर ने मतदाताओं ने डाले

RNE, BIKANER .

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण में हुए मतदान के अंतिम आंकड़े अब सामने आ चुके हैं। इन 12 लोकसभा सीटों के 96 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 69.15 प्रतिशत वोटिंग जयपुर के हवामहल में हुई है। इससे इतर सबसे कम 40.21% मतदान बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।

महिलाएं आगे आ रहीं : तीन सीटों पर पुरुषों से ज्यादा वोट

एक अच्छी बात यह है महिलाओं के मतदान में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन चुनावों में 2019 के मुकाबले महिला एवं पुरूषों मतदाताओं के मतदान प्रतिशत का अंतर कम हुआ है। 2019 में यह अंतर 2.24 प्रतिशत था जो कि 2024 के प्रथम चरण के चुनावों में 1.86 प्रतिशत रह गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीकर, चूरू एवं झुंझुनूं में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पूरूषों के मुकाबले ज्यादा रहा है।

  • सीकर में पूरूषों का मतदान 56.26 जबकि महिला मतदाताओं का 58.92%
  • झुंझुनूं में पूरूष 51.92 जबकि महिला मतदाता 54.03 प्रतिशत
  • चूरू में पुरूषों का 63.51 जबकि महिला मतदाताओं का 63.71 प्रतिशत मतदान
  • 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 60.37 प्रतिशत रहा।

सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर, सबसे कम करौली-धौलपुर :

इन 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से अंतिम आंकडों के अनुसार, सर्वाधिक 67.21 प्रतिशत मतदान गंगानगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और सबसे कम 50.02 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है।

निर्वाचन क्षेत्रवार वर्ष 2024 का मतदान प्रतिशत

  • गंगानगर : 67.21
  • बीकानेर : 54.57
  • चूरू : 64.22
  • झुंझुनूं : 53.63
  • सीकर : 58.43
  • जयपुर ग्रामीण : 57.65
  • जयपुर : 63.99
  • अलवर : 60.61
  • भरतपुर : 53.43
  • करौली-धौलपुर : 50.02
  • दौसा : 56.39
  • नागौर : 57.60

जानिये बीकानेर में किस सीट पर कितने वोट पड़े :

  • अनूपगढ़ 167261
  • खाजूवाला 139532
  • बीकानेर पश्चिम 153752
  • बीकानेर पूर्व 150098
  • कोलायत 120481
  • लूणकरणसर 133056
  • श्रीडूंगरगढ़ 130015
  • नोखा 114223
  • कुल 1108418

कम मतदान से नेता चिंतित :

बीकानेर में वोटिंग कम होने से प्रत्याशियों सहित उनके समर्थकों में भी चिंता बढ़ने लगी है। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 5.6 प्रतिशत वोटिंग घटी है। तुलना विधानसभा चुनाव से की जाएं तो लगभग 19 प्रतिशत वोटिंग कम हो गई। मसलन, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अभी 153752 वोट पड़े हैं जबकि विधानसभा चुनाव में 237606 वोट पड़े थे।