Skip to main content

Nokha : जैसलसर के हड़मानसिंह को पुलिस ने दबोचा

RNE Nokha-Bikaner.

नाबालिग को डरा-धमकाकर रैप करने के फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग के माता-पिता ने 06 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया था कि जैसलसर निवासी हड़मानसिंह ने नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया।

इस पर थानाधिकारी राधेश्याम के साथ पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने रविवार को आरोपी को उसके गांव जैसलसर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी राधेश्याम के अलावा हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद, कॉन्स्टेबल दलीप दास और गणेश विकास की टीम शामिल रही।