Skip to main content

नोखा : बच्चों ने फैक्ट्री में पाईप बनने की प्रक्रिया को बारीकी से देखा और समझा

आरएनई, नोखा।

आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक नोखा के विद्यार्थियों ने रीको स्थित पारीक पोलीमर्स (पाइप फैक्ट्री) में औधोगिक भ्रमण किया। इस दौरान सभी ने पाइप बनाने की प्रकिया जानी। राजकुमार पारीक ने विद्यार्थियों को पाइप फैक्ट्री में मशीनों से बनने वाले पाइपों की बारीकियों को प्रत्यक्ष रुप से दिखाया और समझाया।

विद्यार्थियों ने इंजेक्शन फोल्डिंग मशीन के कार्यों को ध्यान पूर्वक देखा फिर लैब में पाइप टेस्टिंग की प्रक्रिया को समझते हुए किस प्रकार से माल तैयार किया जाता है उसको भी देखा और साथ में विद्यार्थियों ने बड़ी औद्योगिक इकाइयों के संचालन के लिए आवश्यक पूंजी, भूमि, मशीन और श्रम संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और ध्यानपूर्वक सभी तथ्यों को समझा ।