Skip to main content

Nokha : दोस्त की शादी से लौट रहे थे, खड़े ट्रेलर में जा घुसी स्कार्पियो, दो भाइयों की मौत

RNE Nokha-Bikaner.

बीकानेर के नोखा से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। यहां खड़े ट्रेलर से स्कार्पियो गाडी जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह पिचक गई। कार में सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई। एक युवक गंभीर घायल हो गया जिसे पहले बीकानेर के PBM Hospital लाया गया। बाद में जयपुर रेफर कर दिया।

जानिए कौन, कहां, कैसे हुए हादसे के शिकार :

एसआई सुरेश भादू के हवाले से आई रिपोर्ट में बताया गया है कि नोखा गांव निवासी धीरज (19) पुत्र श्यामलाल सियाग और विकास (21) पुत्र हरिराम सियाग दोनों चचेरे भाई अपनी बुआ के लड़के राकेश गोदारा (23) निवासी सतरेन (नागौर) के साथ एक दोस्त की शादी में सतरेन गए हुए थे। धीरज और विकास को छोड़ने के लिए राकेश नोखा गांव आ रहा था। इस दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी बेकाबू होकर नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। धीरज और विकास की मौके पर ही मौत हो गई। राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। ये लोग कपड़े के कारोबार से जुड़े हैं। गाड़ी में दोनों शव बुरी तरह फंस गए थे। जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला जा सका।

हादसा बीकानेर बाईपास पांचू पुलिया के पास गुरु कृपा होटल के पास सोमवार देर रात 2.30 बजे हुआ।