Skip to main content

पीपीएफ खातों में नॉमिनी का अपडेट अब निःशुल्क होगा, नॉमिनी या उसके बदलाव में अब कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा

RNE Network.

पीपीएफ खातों के लिए नॉमिनी बनाने या उसमें बदलाव करने पर अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अब तक इसके लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाता था।वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिये बताया कि हाल ही में पीपीएफ खातों में नॉमिनी को जोड़ने या संशोधित करने के लिए वित्तीय संस्थाओं द्वारा शुल्क लेने की जानकारी मिली थी। सरकार ने अधिसूचना जारी कर जरुरी बदलाव किए हैं। इस खाते में अधिकतम चार लोगों को नॉमिनी बनाया जा सकता है।