Skip to main content

भारत निर्वाचन आयोग ने कल पांचों सीटों के रिक्त होने की अधिसूचना जारी की

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

राज्य में विधानसभा की 5 सीटें व राज्यसभा की 1 सीट रिक्त हो गई है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने कल अधिसूचना जारी कर दी।
प्रदेश के 5 विधायक सांसद चुन लिए गये, तो उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने सांसद का चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की सीट से इस्तीफा दे दिया है।

वहीं हरीश मीणा, मुरारीलाल मीणा, ब्रजेन्द्र ओला, हनुमान बेनीवाल व राजकुमार रोत सांसद का चुनाव जीते हैं। इस कारण उन्होंने इस्तीफे दे दिए। वेणुगोपाल लोकसभा की अलप्पुझा सीट से चुनाव जीते हैं तो उन्होंने राज्यसभा की सीट से इस्तीफा दे दिया।

विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी थी। इसके बाद पांचों सीटों के रिक्त होने की अधिसूचना जारी कर दी गई। विधानसभा में अब कुल 195 विधायक रह गए हैं और कांग्रेस के विधायक घटकर 66 रह गए हैं।