Skip to main content

अब हज में बच्चों को नहीं ले जा सकेंगे, निर्णय हुआ, बच्चों की सुरक्षा के लिए लिया गया है निर्णय

RNE Network

हज यात्रा करने वाले अब अपनी इस पाक धर्म यात्रा में बच्चों को नहीं ले जा सकेंगे। इस आशय का निर्णय इस बार की हज यात्रा शुरू होने से पहले लिया गया है। जिसे इस साल लागू भी किया जायेगा।


सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि हज यात्रा 2025 के दौरान हज करने वालों के साथ बच्चों को जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी। फैसले का मकसद बच्चों को सुरक्षित रखना और वार्षिक यात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़ से उन्हें बचाना है। पहली बार हज यात्रा करने वाले लोगों को कुछ वरीयताएँ दी गई है।