
राजस्थान में अब लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि 1 लाख से बढ़ाकर की 1.5 लाख
RNE Network
मुख्यमंत्री मंत्री भजनलाल शर्मा ने लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि को एक लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख करने की घोषणा की है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि महिलाओं का विकसित भारत – विकसित राजस्थान बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि महिलाएं राजनीति, कला, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित हर मोर्चे पर अपने उत्कृष्ट कार्य से देश और प्रदेश को गौरवांवित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने मातृशक्ति से आव्हान किया है कि अंतिम पंक्ति पर खड़ी जरूरतमंद महिलाओ को मुख्य धारा में लाने के लिए मिलकर प्रयास करें और देश प्रदेश को सशक्त बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाए।
उन्होंने कहा कि लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर दिए जा रहे एक लाख रुपये के सेविंग बांड की राशि बढ़ाकर डेढ़ लाख करने की घोषणा की जाती है।