दो बच्चों के बाप चुरू के रहमान से ऑनलाइन निकाह कर पाकिस्तान से भारत आई महवीश
** चूरू के रहमान से किया ऑनलाइन निकाह
** प्यार हुआ सोशल मीडिया के जरिये
RNE, special
सीमा हैदर के बाद अब महवीश ने प्यार में पाक की सीमा पार की है। महवीश को चूरू के पीथीसर गांव के शादीशुदा दो बच्चों के बाप रहमान से सोशल मीडिया के जरिये प्यार हुआ। दोनों ने ऑनलाइन निकाह किया। इसके बाद पाक की सरहद पार कर शनिवार को वह गांव पहुंच गई।
पाकिस्तान की महवीश के गांव में आते ही हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने महवीश से पूछताछ की। पुलिस ने उसके दस्तावेजों की जांच की। महवीश 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर बाघा बॉर्डर होते हुए चूरू पहुंची है। रहमान कुवैत में रह रहा है।
दो बच्चों की मां व तलाकशुदा है, पाकिस्तान के लाहौर में जन्मी महवीश तलाकशुदा व दो बच्चों की मां है। उसके पहले पति से दो बेटे हैं। पीथीसर के रहमान की शादी 2011 में भादरा की फरीदा से हुई थी। रहमान की पत्नी पीहर भादरा में रह रही है।
सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई
रहमान की महवीश से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। बाद में दोनों ने ऑनलाइन निकाह किया। पाकिस्तानी कोर्ट में महवीश ने अपने दस्तावेज भी पेश किए।
यहां आकर खुश है महवीश
निकाह के बाद महवीश अपने बच्चों को बहन के पास छोड़कर रहमान के साथ जिंदगी बिताने के लिए चूरू पहुंच गई है। वहीं रहमान के मामा का कहना है कि जल्द ही महवीश को भारत की नागरिकता दिलवाने का प्रयास किया जायेगा। रहमान भी कुछ ही दिनों में भारत लौट आयेगा।