कैंसर, लीवर व किडनी की दवाएं भी अब पेंशनरों को मिलेगी, आरजीएचएस में सरकार ने बदलाव किया, उम्र निर्धारित
RNE Network
राज्य सरकार ने आरजीएचएस के नियमों में थोड़ा बदलाव करते हुए उसमें कुछ दवाएं जोड़ी है, जो अधिक उम्र के पेंशनरों को ही मिल सकेगी।
राज्य सरकार ने गवर्मेंट हेल्थ स्कीम में बदलाव किए हैं। अब इसमें मल्टी विटामिन, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट की दवाईयां भी मिलेगी। हालांकि ये सुविधा केवल उन पेंशनर्स के लिए है, जिनकी उम्र 75 साल से अधिक है। अब तक इस योजना में इस तरह की दवाईयां कवर नहीं होती थी। इसके साथ ही किडनी, लीवर और कैंसर जेसी बीमारियों में अन्य दवाईयां भी मिलेगी। आरजीएचएस केमिस्ट एसोशिएशन के अनुसार इसमें केवल सुविधा वरिष्ठजनों को मिलेगी। अन्य के लिए पुरानी व्यवस्था रहेगी।