384 से बढ़कर 534 हुई सीटें, जाने राज्य में कहा कितनी सीटें बढ़ी
RNE, NETWORK.
मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड, जयपुर की ओर से राजस्थान स्टेट 85 प्रतिशत कोटा मेडिकल डेंटल काउंसलिंग – 2 के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गई है। सीट मैट्रिक्स में बढ़ी हुई एमबीबीएस सीटों की संख्या ने पात्र विद्यार्थियों की उम्मीदों पर पंख लगा दिए हैं।
जारी की गई मैट्रिक्स के अनुसार सरकारी एमबीबीएस सीटों की संख्या में रिकॉर्ड 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सरकारी एमबीबीएस की सीटों की संख्या अब 384 से बढ़कर 534 हो गई है।
सरकारी सीटों में यह वृद्धि बांसवाड़ा, बारां, सवाई माधोपुर, नागौर के गवर्मेंट मेडिकल संस्थानों को लेटर का परमिशन एलओपी प्राप्त होने तथा मेडिकल कॉलेज झुंझनु में सीटों की संख्या में वृद्धि के कारण हुई है। जानकारों के अनुसार विद्यार्थियों को सरकारी एमबीबीएस सीटें आवंटित होने की संभावना बढ़ गई है।
एमबीबीएस सीट
- सरकारी एमबीबीएस- 534
- निजी एमबीबीएस- 890
- मैनेजमेंट सीट- 485
- एनआरआई कोटा- 376
इनमें अतिरिक्त सीट
- बांसवाड़ा-33
- सवाई माधोपुर- 33
- बारां- 33
- नागौर- 33
- झुंझनु- 18
150 अतिरिक्त सीटें सरकारी एमबीबीएस कॉलेजों में।