आयोग ने उत्तर कुंजियां वेबसाइट पर अपलोड की , 05 जुलाई तक आपत्तियां स्वीकारी जायेगी
RNE, STATE BYURO.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित कॉलेज शिक्षा विभाग की भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी पर आपत्तियां देने का काम शुरू हो गया है। अभ्यर्थी 5 जुलाई तक ऑनलाइन आपत्तियां दे सकेंगे।
सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष व शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा – 2023 के तहत अभ्यर्थी बुधवार से सात विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियों पर आपत्ति दर्ज कराना आरम्भ कर चुके हैं।
मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग ने उत्तर कुंजियां वेबसाइट पर जारी कर दी है। अब 5 जुलाई तक इन पर आपत्तियां स्वीकारी जायेगी। उत्तर कुंजी पर आपत्ति 5 जुलाई तक ऑनलाइन दी जा सकेगी।