Skip to main content

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र 28 से शुरू होंगे, 13 लाख अब तक ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके

RNE Network.

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम की यात्रा के लिए आधार प्रमाणित ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। ऑनलाइन पंजीकरण में भक्तों के उत्साह को देखते हुए ऑफलाइन की पुरानी पद्धति में बदलाव किया गया है।अब पंजीकरण के दौरान वन टाइम पासवर्ड ( ओटीपी ) अनिवार्य नहीं होगा। यात्रा दल का कोई भी सदस्य पूरे ग्रुप का पंजीकरण करवा सकेगा। हालांकि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए ओटीपी अनिवार्य बना रहेगा।गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में ऋषिकेश में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि हरिद्वार में 20, विकास नगर में 15 और ऋषिकेश में 30 पंजीकरण केंद्र बनेंगे। इनकी शुरुआत 28 अप्रैल से हो जायेगी। 20 मार्च से अब तक 13 लाख तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है।