‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक पर संयुक्त समिति गठित, घनश्याम तिवाड़ी शामिल
RNE Network
एक देश एक चुनाव विधेयक संसद ने संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) में भेज दिया है। इस पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति में राज्यसभा के सांसद घनश्याम तिवाड़ी को भी शामिल किया गया है।
कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राज्यसभा और लोकसभा के दोनों सदनों के अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित होने से पहले शुक्रवार को सदन में सदस्यों के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकृत कर लिया गया। 39 सदस्यीय इस समिति में लोकसभा के 27 व राज्यसभा के 12 सदस्यों को शामिल किया गया है। सांसद पी पी चौधरी इस समिति के अध्यक्ष है।