चुनाव ख़त्म होते ही हर घर खाद्य पदार्थो की बढ़ती महंगाई से परेशान
- खाद्य पदार्थों की महंगाई लगातार बढ़ रही
- भीषण गर्मी से प्याज की फसल खराब हुई
आरएनई, बीकानेर
चुनाव समाप्त होते ही खाद्य पदार्थों की महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। कभी कोई चीज सस्ती होती है तो दूसरी चीज महंगी हो जाती है। दालें और सब्जियों के दाम तो लगातार बढ़ रहे हैं। आलू जैसी सब्जी भी अब महंगी हो गई है। हर घर खाद्य पदार्थो की बढ़ती महंगाई से परेशान है।
कुछ दिन पहले तक 20 से 25 रुपये किलो मिलने वाली प्याज अब लोगों की आंखों में आंसू निकाल रही है। प्याज के भाव अब 50 से 60 रुपये किलो तक पहुंच गये हैं।
जून की शुरुआत में प्याज 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। लेकिन भीषण गर्मी के कारण प्याज की फसल खराब हो गई। इस कारण पिछले एक सप्ताह के दौरान प्याज के रिटेल भाव डबल हो गए हैं।
भाव बढ़ने का मुख्य कारण जोधपुर के मथानिया, भोपालगढ़ से आवक का आधा होना है। तेज गर्मी से प्याज की फसल बिगड़ गई। पहले मुहाना मंडी में रोज प्याज की 50 गाड़ियां आ रही थी, मगर अब रोज केवल 20 से 25 गाड़ियां आ रही है।