वरिष्ठ अध्यापक भर्ती मॉडल कुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति 18 से, संस्कृत शिक्षा में वरिष्ठ अध्यापक की भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया
RNE Network
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने वरिष्ठ अध्यापक ( संस्कृत शिक्षा ) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के तहत विभिन्न विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी की है।
अभ्यर्थी 18 से 20 जनवरी तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। मुख्य परीक्षा नियंत्रक आसुतोष गुप्ता के अनुसार जीके एंड एज्युकेशन साइकोलॉजी, सोशल साइंस, हिंदी, साइंस, मैथेमेटिक्स, संस्कृत एवं अंग्रेजी विषय की मॉडल उत्तर कुंजिया वेबसाइट पर जारी की गई है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपये आपत्ति शुल्क निर्धारित किया है। अभ्यर्थी शुल्क देकर निर्धारित अवधि में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण और मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार प्रविष्ट करनी होगी।