अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू हुआ, इस दौरान निगरानी तंत्र को मजबूत किया जायेगा
RNE Network
सीमा सुरक्षा बलों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू हो गया है। इसमें सीमा सुरक्षा बलों के जवानों के साथ साथ अधिकारी भी सीमा पर ही रहेंगे और गश्त करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में निगरानी व्यवस्था कड़ी करने के लिए ऑपरेशन सर्द हवा शुरू हो गया है। पाकिस्तान से सटी जैसलमेर सीमा पर भी सुरक्षा बलों की निगरानी हो रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस दौरान निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए सुरक्षा पहरा और कड़ा करने के लिए नफरी बढ़ाई जा रही है।