
बेमौसम बरसात से हुए नुकसान की गिरदावरी के आदेश, सीएम भजनलाल ने सभी अधिकारियों को दिए इसके निर्देश
RNE Network
राज्य के कई जिलों में बेमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों की बैठक ली।इसमें बीकानेर, चूरू, खैरथल – तिजारा, झुंझनु के कलेक्टर, जयपुर व बीकानेर के संभागीय आयुक्त, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द कुमार, राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वीसी में मुख्यमंत्री भजनलाल ने ओलावृष्टि पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों से फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने तुरंत गिरदावरी के आदेश दिए और 5 मार्च तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिससे प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जा सके।