Skip to main content

मुख्य अतिथि रहे डी. पी. पच्चीसीया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जुगल राठी ने की

RNE, BIKANER .

जी एस टी दिवस के अवसर पर आज दिनांक 1 जुलाई 2024 को स्थानीय राज्य कर भवन में विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) महेंद्र कुमार छींपा के द्वारा कर सलाहकार एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उद्योग संग के अध्यक्ष डी. पी. पच्चीसीया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष जुगल राठी ने की। जी एस टी दिवस पर विभाग द्वारा आयोजित परिचर्चा का मुख्य विषय “जी एस टी के सफलतम सात वर्ष, राष्ट्र निर्माण में जी एस टी का योगदान और आगे की चुनौतियां” थी।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों में बीकानेर टैक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष माणक कोचर एवं टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक व्यास और सी ए एस्सोसिएशन के अध्यक्ष जसवंत बैद उपस्थित थें। सभी वक्ताओं ने जी एस टी काउंसिल के 53 वीं बैठक द्वारा कर दाताओं को दी गई राहत पर सरकार और जी एस टी काउंसिल को धन्यवाद दिया और जी एस टी के प्रक्रियात्मक परेशानियों से विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया।

बीकानेर टैक्स कंसलटेंट असोसिएशन की ओर से मुख्यवक्ताओ में विनोद दम्मानी और गणेश शर्मा ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त गोविंद सिंह चौहान ने किया। विभाग की ओर से संयुक्त आयुक्त राम निवास वीर, उपयुक्त सुनील रिणवा, विक्रम सिंह और सुभाष भालोटिया आदि उपस्थित थे। कर सलाहकारो में राकेश जाखड़, मदन मोहन व्यास आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त आयुक्त रामेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।