चिकित्सकों ने मरीज के परिजनों को दस्त रोग में ORS के फ़ायदों की जानकारी दी
RNE, Bikaner.
ओआरएस दिवस के अवसर पर शिशु रोग विभाग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं संबंध शिशु अस्पताल पीबीएम बीकानेर में ओआरएस दिवस मनाया गया इस अवसर पर दस्त रोग में ओआरएस के लाभ की जानकारी मरीज के परिजनों को दी गई।
आउटडोर के बाहर कॉर्नर लगाकर डॉ दिव्या माहेश्वरी ने ओआरएस को सही ढंग से पिलाने बनाने की जानकारी दी। और मुख्य कार्यक्रम शिशु अस्पताल के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया जिसके समन्वयक डॉ पवन डारा ने ओआरएस की विस्तृत जानकारी प्रदान की और कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर डा नवीन नेहरा और डा शिवांगी मित्तल रहे और द्वितीय स्थान पर डॉ अमरनाथ रहे कार्यक्रम को विभागाध्यक्ष डॉ आरके सोनी आई ऐ पी बीकानेर के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह बीठु और आईऐपी के सचिव डॉ श्याम अग्रवाल ने संबोधित किया।
क्विज में जीते हुए प्रतिभागियों को प्रोफेसर डॉ रेनू अग्रवाल प्रोफेसर डॉ मुकेश बेनीवाल डॉ अनिल लाहोटी ने पुरस्कार वितरण किया कार्यक्रम में संबंध शिशु अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग कर्मी एवं मरीज के परिजनों ने हिस्सा लिया।