Skip to main content

Pahalgam Terror Attack : मोदी ने भारत लौटते समय पाक एयर स्पेस का उपयोग नहीं किया

  •  सुरक्षा की दृष्टि से बरती गई सावधानी, दिल्ली आते ही एक्शन में

RNE, NETWORK .

पहलगाम आतंकी हमले के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे। उन्होंने अपनी यात्रा को बीच में छोड़ वापस दिल्ली की तरफ यह कहते हुए रुख किया कि इस समय मेरे देश को मेरी जरूरत है। सऊदी अरब से भारत लौटते वक्त मोदी ने इस बार पाक एयर स्पेस का उपयोग नहीं किया। जबकि सऊदी अरब जाते हुए पाक एयर स्पेस का उपयोग किया था।

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा सलाहकारों के कहने पर ही लौटते समय पीएम मोदी ने पाक स्पेस का उपयोग नहीं किया। भारत पहुंचते ही मोदी एक्शन में आ गए। एयरपोर्ट पर ही उन्होंने विदेश मंत्री, विदेश सचिव व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक की। वहीं कुछ निर्णय किये और पूरी जानकारी ली। मोदी के चेहरे पर साफ तौर पर घटना को लेकर गुस्सा झलक रहा था। लग रहा था कि वे कोई बड़ा निर्णय करेंगे और आतंक का करारा जवाब देंगे।

यह भी पढ़े :