वापस आने की दुआ लेकर अजमेर से रवाना हुआ पाक जत्था, गरीब नवाज के उर्स में भाग लेने आया था जत्था
RNE Network
गरीब नवाज के शहर अजमेर में फिर से हाजिरी की दुआ के साथ कल दिन में 3.50 बजे पाकिस्तानी जायरीन को अजमेर – नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस से रवाना किया गया। इस दौरान स्टेशन पर कड़ा सुरक्षा प्रबंध था। ये जत्था ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स में भागीदारी के लिए आया था।
पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से रोडवेज बसों द्वारा पाकिस्तानी जायरीन को स्टेशन लाया गया। स्टेशन से गांधी भवन स्थित प्रवेश द्वार और प्रथम श्रेणी गेट पर हथियारबंद जवान तैनात किए गए। जायरीनों को बसों से उतारकर सामान की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई।