पीकेएल-10 : पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक को 36-33 से हराया
आरएनई,स्पोर्ट्स डेस्क।
कप्तान सचिन तंवर (10) औऱ सुधाकर एम. (10) के बेहतरीन प्रदर्शन की बगदौलत पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के 106वें मैच में सोमवार को यहां के त्यागराज स्टेडियम में टेबल टापर जयपुर पिंक को 36-33 से हरा दिया। जयपुर का 13 मैचों से चला आ रहा विजयरथ रोककर पटना की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।पटना के लिए इस मैच में कृष्ण ढुल ने हाई-5 लगाया और अपनी टीम को 19 मैचों में नौवीं जीत दिलाई। जयपुर को 18 मैचों में तीसरी हार मिली। डिफेंस में साहुल ने चार अंकों के साथ प्रभावित किया। पहले 10 मिनट पूरी तरह जयपुर के नाम रहे। उसने पटना को आलआउट कर 12-6 की लीड ले ली। पटना ने हालांकि अच्छी शुरुआत करते हुए एक समय 3-1 की लीड बना ली थी लेकिन जयपुर के डिफेंस के साथ-साथ उसके रेडरों ने लगातार अंक लेते हुए न सिर्फ बराबरी की बल्कि लीड लेते हुए पटना को बैकफुट पर धकेल दिया।ब्रेक के बाद पटना को तीन और जयपुर को 2 अंक मिले। स्कोर 9-14 हो गया था। इसके बाद जयपुर ने लगातार चार अंक लेकर लीड 9 की कर ली। पटना ने भी वापसी की राह पकड़ी जयपुर के दोनों स्टार रेडर्स को बाहर कर दिया। सचिन ने इसी बीच अपना चौथा रेड अंक लेते हुए फासला 6 का कर दिया। अगला रिवाइवल देसवाल का था लेकिन कृष्ण ने भवानी को बाहर कर इसकी संभावना खत्म की और 13-18 के स्कोर के साथ जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। सचिन गए और डू ओर डाई रेड पर साहुल का शिकार कर लिया। अब फासला 4 का रह गया। पहला हाफ 18-14 से जयपुर के हक में समाप्त हुआ।हाफटाइम के बाद पटना ने जयपुर को पहली बार आलआउट कर स्कोर 18-18 कर लिया। फिर सुधाकर ने टच प्वाइंट के साथ पटना को लीड दिला दी। हालांकि देसवाल ने दो अंक की रेड के साथ न सिर्फ जयपुर को फिर आगे किया बल्कि इस सीजन में अपने 200 रेड अंक पूरे कर लिए।इसके बाद दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही। जयपुर आलआउट बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और इसी बीच उसके डिफेंस ने दो सुपर टैकल करके अपनी टीम को आलआउट से बचाया लेकिन 25वें मिनट में पटना ने जयपुर को दूसरी बार आलआउट कर 31-27 की लीड ले ली।सुधाकर ने दो रेड पर दो अंक ले पटना की लीड 6 कर दी लेकिन जयपुर ने वापसी करते हुए चार अंक की भरपाई कर ली। ढाई मिनट बचे थे और भवानी की रेड पर अंकित ने भारी गलती कर दी। अब फासला 1 का रह गया। इसी बीच सुधाकर ने डू ओर डाई रेड पर सुनील का शिकार कर पटना को 2 अंक की लीड दिला दी। उनका सुपर-10 भी पूरा हुआ। फिर पटना के डिफेंस ने भवानी को लपक लीड 3 की कर दी। देसवाल की अगली रेड पर जयपुर को एक अंक मिला। सचिन ने अंतिम पलों में एक अंक लेकर अपनी टीम को 3 अंक से जीत दिला दी और साथ ही जयपुर का विजय रथ भी रोक दिया। सचिन ने इस रेड के साथ सुपर-10 भी पूरा किया।