Skip to main content

आज से देश मे कई वित्तीय नियमों में बदलाव, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

क्रेडिट कार्ड से बिल भरना आज से महंगा हो जायेगा। चेक लेना भी अब महंगा हो गया है। 1 मई से बैंक अब इन कामों के लिए एक्स्ट्रा चार्ज वसूल करेगा।
एक मई से देश मे कई वित्तीय नियमों में बदलाव हो गया है। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। आज से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से बिल का भुगतान महंगा हो जायेगा। बैंक इन सेवाओं पर अधिक शुल्क वसूलेंगे।

साथ ही क्रेडिट कार्ड की मेंटिनेंस फीस भी बढ़ जायेगी। यानी क्रेडिट कार्ड रखना पहले से महंगा होगा। क्रेडिट कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम भी बदल रहे हैं।
यस बैंक अपने बचत खाते की ओसत न्यूनतम जमा राशि मे बदलाव करेगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार प्रो मैक्स खाते में न्यूनतम ओसत रकम 50000 रुपये रखनी होगी। वहीं यस बैंक के बचत खाते में न्यूनतम 25000 रुपये रखने होंगे।

अब यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिलों का भुगतान महंगा होगा। इससे फोन, बिजली, गेस, इंटरनेट, केबल सर्विस, पानी के बिल के भुगतान पर 1 प्रतिशत नई फीस वसूलेंगे।