Skip to main content

PBM : ASP सौरभ तिवाड़ी, प्रिंसिपल डॉ.गुंजन सोनी ने श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की प्याऊ का उद्घाटन किया

RNE Bikaner.

भीषण गर्मी के इस दौर मेँ PBM हॉस्पिटल आने वाले मरीजों, उनके रिशतेदारों को ठंडे, साफ पेयजल के लिए न भटकना पड़ेगा, न पैसे खर्च करने पड़ेंगे। हर साल की तरह इस साल भी श्रीकृष्ण सेवा संस्था की ओर से ठंडे पानी की कैम्पर प्याऊ शुरू की गई है।पीबीएम अस्पताल के मर्दाना विंग के सामने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी,पीबीएम अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र वर्मा व भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने इसकी शुरूआत की।

श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी,संजय कुमार लावट,भैरु राम मौसूण,बाबूलाल मांडण,मूलचंद बामलवा,मनोज डावर,कैलाश डावर,मघाराम कुमावत,विष्णु मौसूण,नर्सिंग कॉलेज के अब्दुल वाहिद आदि मौजूद रहे।अध्यक्ष सोनी ने बताया कि पीबीएम में पहले दिन 352 कैम्पर रखवाए हैं। कुछ दिनों में ट्रोमा सेन्टर व कैंसर अस्पताल के आगे भी शीतल जल की व्यवस्था शुरू करवा दी जाएगी। जलसेवा में प्रतिदिन 30 से 35 सदस्य जुटे हुए हैं।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि इस प्रकार की अनूठी सेवा से रोगियों व उनके परिजनों को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। साथ ही गर्मी से भी राहत मिलेगी।डॉ गुंजन सोनी ने इसे अनुकरणीय कार्य बताते हुए संस्थान की सराहना की। डॉ सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि भामाशाहों के ऐसे प्रयासों से नर सेवा नारायण सेवा के भाव सार्थक हो जाते है।

जलसेवा के लिए होड़ :

संस्था के महामंत्री संजय कुमार लावट बताते हैं कि जलसेवा के लिए सेवादारों में होड़ मची है। सेवा देने वालों की सूची में ऐसे लोग शामिल है जो अपने जन्मदिन,शादी की सालगिरह पर शीतल जल के कैम्पर उपलब्ध कराते है। गौरतलब है कि पांच दोस्तों ने मिलकर चार साल पहले श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से यह सेवा शुरू की थी जो अब निरंतर जारी है।