Skip to main content

PBM : एक रुपए वाली फोटो कॉपी के 10 रुपए लेने की शिकायत,एमएलए जेठानन्द ने बोगस ग्राहक भेजा, खुद मौके पर पहुंचे

RNE Bikaner.

जनहित के लिए जूझने के अपने खास अंदाज वाली पहचान बनाने वाले बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने रविवार को एक बार फिर छापामार तरीके से पीबीएम हॉस्पिटल में फोटो कॉपी घोटाला पकड़ा। बोगस ग्राहक भेजकर शिकायत की पुष्टि की। खुद मौके पर गए। सम्भागीय आयुक्त से लेकर हॉस्पिटल सुपरटेंडेंट तक को मौके से ही सारे हालात बताए। आम लोगों से लूट करने वाले के टेंडर निरस्त करने को कहा।

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇:

मामला यह है :

पीबीएम अस्पताल परिसर में एक कागज फोटो स्टेट के दस से बीस रुपए लिए जाने की शिकायत की जानकारी के बाद बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने अपने एक कार्यकर्ता को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। शिकायत सही पाई जाने पर खुद ई-मित्र केंद्र पहुंचे। उन्होंने इस अनियमितता पर गहरी नाराजगी जताई और मौके से ही संभागीय आयुक्त डॉ रवि कुमार सुरपुर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी और पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा को फोन करते हुए संबंधित व्यक्ति का ई-मित्र लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए।यह बोले MLA जेठानन्द :

विधायक ने बताया कि उन्हें कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी, तो उन्होंने रविवार को एक कार्यकर्ता को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। उससे भी एक कॉपी का दस रुपए लिया। संभागीय आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों से कहा है कि मरीजों और उनके परिजनों के साथ अन्याय किसी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।लाइसेन्स निरस्त करो :

विधायक ने संभागीय आयुक्त से पूरे प्रकरण की जांच करने और ई-मित्र संचालक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं देने की अपील की और वहां मौजूद लोगों को अपने मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि ऐसी शिकायत दोबारा होने पर उन्हें तत्काल सूचित किया जाए। विधायक ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए सरकार स्तर पर की गई सुविधा का दुरुपयोग होना गलत है। इसकी पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जोगेंद्र शर्मा, अनिल आचार्य, मुरली व्यास मौजूद रहे।