Skip to main content

महबूबा मुफ़्ती ने कोर एजेंडे को पूरी तरह बदला

RNE, NATIONAL BUREAU .

महबूबा मुफ़्ती ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने चुनाव घोषणा पत्र में पूरी तरह से यूटर्न ले लिया है और अपने अब तक के कोर एजेंडे को वर्षों बाद छोड़ दिया है। अब पीडीपी ने अपने कोर एजेंडे को पूरी तरह बदल लिया है।


पीडीपी शुरू से ही कश्मीर समस्या के लिए पाकिस्तान से बातचीत व सेल्फ रूल की बात करती रही है। पर इस बार जारी पार्टी के घोषणा पत्र में इन दोनों मांगों को छोड़ दिया है। घोषणा पत्र में अनुच्छेद 370 की बहाली का भी जिक्र नहीं है।

पर 370 हटने के बाद के हालात का जिक्र करते हुए कहा है कि राज्य को खुली जेल में बदल दिया गया है। हमारी सामूहिक पहचान, नोकरियां, संसाधनों व बोलने की आजादी पर हमला हुआ है। पीडीपी ने वादा किया है कि इसको लेकर संसद में आवाज उठायेंगे।