भर्ती परीक्षाओं के लिए हर जिले में बनेंगे स्थायी परीक्षा केंद्र
- मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा निर्णय, परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए कदम उठाया
RNE, NETWORK.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपरलीक जैसी समस्याओं से बचने के लिए परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिलों में स्थायी परीक्षा केंद्र विकसित करने तथा वहां सीसीटीवी सहित अन्य सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री कल भर्तियों की स्थिति के सम्बंध में समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भर्ती एजेंसियां भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए कम पदों की भर्तियों को एक साथ आयोजित करने पर विचार करे। समान पदों पर समान पात्रता लागू करने के लिए नियमों में सरलीकरण करे व एकरूपता लाये।
सीएम ने बताया कि सरकार इस वर्ष 1 लाख नोकरियां देकर युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इन भर्तियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
उच्च स्तरीय कमेटी बनेगी
मुख्यमंत्री ने भर्तियों की प्रगति की नियमित अंतराल पर समीक्षा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। यह कमेटी भर्तियों में आने वाली बाधाओं को दूर करने व नियमित मोनिटरिंग करने का काम करेगी।