Skip to main content

SALMAN KHAN के घर गोलीबारी के आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दबोचा

RNE, NATIONAL BUREAU.

फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने के दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं।


दोनों को आज आगे की जांच के लिए मुंबई लाया जाएगा। गिरफ्तार दोनों आरोपी विक्की साहब गुप्ता और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल बिहार के चंपारन जिले के रहनेवाले बताए जा रहे हैं।

किराये के मकान में रहे

जानकारी के अनुसार सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपी करीब एक महीने तक नवी मुंबई के पनवेल इलाके में किराये के मकान में रहे, इसी इलाके में सलमान का एक फार्महाउस है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दिन के दौरान, नवी मुंबई के तीन लोगों से पूछताछ की, जिनमें मकान के मालिक, अपराध में इस्तेमाल किए गए दोपहिया वाहन के पिछले मालिक, बिक्री की सुविधा देने वाले एजेंट और जांच के हिस्से के रूप में कई अन्य लोग शामिल थे।

ऑटोरिक्शा से पहुंचें रेल्वे स्टेशन

एक अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि लावारिस छोड़ी गई मोटरसाइकिल पनवेल में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है, जिसके बाद अपराध शाखा की एक टीम वहां गई और वाहन मालिक व दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए ले आई। अधिकारी के अनुसार, संदिग्ध गिरजाघर के पास वाहन छोड़कर कुछ दूर तक पैदल चले और बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया।