राजस्थान: शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी
RNE Bikaner.
पिछले दिनों स्कूलों में फर्जी या एवजी टीचर सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्टाफ का ऑनलाइन फोटो वैरिफिकेशन करना तय किया है। इसके लिए जहां प्रत्येक स्कूल प्रधान को अपने स्टाफ का फोटो वैरिफिकेशन कर शाला दर्पण पर अपडेट करना होगा वहीं अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में वैरिफिकेशन कर इस लिस्ट को प्रमाणित कर अपलोड करेंगे। स्कूल स्तर पर यह काम आज यानी 25 सितंबर को ही किया जाना है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
निदेशक मोदी ने आदेश में कहा है कि प्रॉक्सी शिक्षकों की रोकथाम के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में विभाग के सभी कार्मिकों की फोटो ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए शाला दर्पण में नए मॉड्यूल का निर्माण किया गया है।
इस मॉड्यूल का मैनुअल जारी कर बताया गया है कि स्कूलों-कार्यालयों में कार्मिकों की फोटो कैसे प्रमाणित की जाए। इसके साथ ही फोटो प्रमाणित करने के लिए प्रधानाचार्य, कार्यालयध्यक्ष, पीईईओ की जिम्मेदारियां भी तय की गई है।
देखें शिक्षा निदेशक का परिपत्र: