Skip to main content

भगवान परशुराम जी की सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित तस्वीरे निःशुल्क वितरित होंगी

आरएनई,बीकानेर।   

भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव 2024 पर विविध आयोजनों के साथ सवा लाख मंत्रों से भगवान परशुराम जी की तस्वीरे अभिमंत्रित कर घर घर मंदिर मंदिर पूजन हेतु सभी सनातनी विप्रों को निःशुल्क रूप से वितरित की जाएगी भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति वसनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा अधिष्ठाता श्री दिव्यशिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई में हो रहे भारतीय व सनातन संस्कृति जाग्रति महा अभियान के वर्ष पर्यंत के अन्तर्गत आहूत हो रहे अभिमंत्रित अनुष्ठान का शुभारंभ 21 अप्रैल 2024 को प्रातः 11.00 बजे गढ़ गणेश मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर में संतों के सानिध्य में शुरू होगा जिसमें अभिमंत्रित होने वाली तस्वीरे सभी मंदिरों सनातनी विप्र बंधुओं को घर घर पूजन हेतु निःशुल्क रूप से वितरित होगी।

एक साथ इग्यारह स्थानों पर बैनर का भव्य विमोचन हुआ :
भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव 2024 व सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो के अनुष्ठान का विमोचन समारोह एक साथ इग्यारह स्थानों पर हुआ।
1. शिव मठ शिव बाड़ी बीकानेर में महंत स्वामी श्री विमर्शानंद गिरी जी महाराज अधिष्ठाता लालेश्वर महादेव मंदिर शिव मठ शिवबाड़ी बीकानेर के सानिध्य में पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में हुवा इस अवसर पर श्रवण पालीवाल राष्ट्रीय सदस्य पालीवाल समाज डॉ मोहनलाल जाजडा सलाहकार श्री छन्याती ब्राह्मण महासंघ भँवरलाल व्यास पूर्व अध्यक्ष पारासर नारायण शर्मा अध्यक्ष महासंघ सुंदर लाल पारीक गोविंद लाल ओझा अध्यक्ष दाधीच ओझा ट्रस्ट राजकुमार ओझा पवन दाधीच द्वारकदास पारीक विजय पारीक लीलाधर आसोपा ओंकार लाल शर्मा दामोदर प्रसाद शर्मा एडवोकेट दामोदर शर्मा श्री धर शर्मा जय दयाल पंचारिया सत्यनारायण शर्मा डॉ एस पी जोशी ओमप्रकाश शर्मा इला पारीक पल्लवी शर्मा आदि सहित गणमान्य उपस्थित रहे।

2. ⁠धनी नाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में स्वामी श्री परमात्मानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थित में पुजारी शिव शंकर सेवग भवानी सेवग मोहन सोनी सरस्वती देवी साध्वी श्री आदि की उपस्थिति में हुआ।
3. ⁠लक्ष्मीनाथजी मंदिर के प्रांगण में मुख्य पुजारी मुन्ना पुजारी, नवरत्न पुजारी, श्याम देराश्री महेश पुजारी के सानिध्य में पं. योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति हनुमान आसोपा लीलाधर आसोपा रमेश जोशी एडवोकेट जयचंद लाल सारस्वत एडवोकेट रामकिशन आसोपा महेश जोशी आदि भी उपस्थित रहे।

4. ⁠गायत्री मंदिर में पुजारी बाबा के सानिध्य में हुआ।
5. ⁠पंचमुखा हनुमान मंदिर नागणेचीजी मंदिर में पुजारी सनु सेवग घनु सेवग आदि के सानिध्य में हुआ।
6. ⁠नत्थूसर गेट के अंदर पंडित श्री नथमल पुरोहित के सानिध्य में हुआ।
7. ⁠राम मंदिर गोतम भवन गंगाशहर में पुजारी नारायण शर्मा के सानिध्य में हुआ।
8. ⁠रण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में स्वामी वसुन्दरानंद जी महाराज के सानिध्य में हुआ।
9. ⁠शिव मंदिर नगर निगम के सामने पुजारी अतुल शुक्ला के सानिध्य में हुआ।
10. ⁠टुंडला हनुमान मंदिर मुक्ता प्रसाद में सत्यनारायण तिवारी व दिलीप दुबे राजेश दाधीच के सानिध्य में हुआ।
11. ⁠शिव मंदिर व्यास कॉलोनी में श्याम पुजारी नलिन सारवल राजकुमार मारू लीलाधरखत्री के सानिध्य/ उपस्थिती में हुआ।