
तीर्थयात्रियों को एक बार में ही होंगे चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की समीक्षा बैठक हुई, उसमें हुआ निर्णय
RNE Network.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025- 2026 के लिए शुक्रवार को सचिवालय में देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक हुई।
इसमें विभाग की नई बनाई जा रही वेबसाइट का भी प्रदर्शन किया गया। मंत्री कुमावत ने अधिकारियों से कहा कि तीर्थयात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाये।
रेल – हवाई यात्रा के लिए तीर्थ स्थलों के निर्धारण पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कुछ वर्तमान तीर्थ स्थलों के स्थान पर नये तीर्थ स्थल जोड़ने का सुझाव भी दिया। इस पर अधिकारियों ने त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, दश्मेश्वर, गोवा – आगरा के मंदिरों को शामिल किया। तीर्थस्थलों के कुल 13 रूट तय किये गए। इसमें एक रूट ऐसा है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक बार में ही हो जाएंगे।