अंडर-19 और वरिष्ठ वर्ग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
RNE Bikaner.
करणी सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित स्व. श्री मनोज याग्निक स्मृति द्वितीय राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में राजस्थान के 25 से अधिक जिलों से आए 180 खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले हुए, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता परिणाम :
अंडर-19 बालक वर्ग:
विजेता : दिव्यांशु राजपुरोहित (जोधपुर)
उपविजेता : वेद प्रकाश (सिरोही)
अंडर-19 बालिका वर्ग:
विजेता : मौलिशा थानवी (सिरोही)
उपविजेता : हिमांशी चौधरी
पुरुष एकल फाइनल:
प्रणय गुप्ता (जयपुर) ने रोमांचक मुकाबले में दिव्यांशु राजपुरोहित (जोधपुर) को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
महिला एकल फाइनल:
विजेता : काजल सोलंकी (सिरोही)
उपविजेता : अंशुल व्यास (सिरोही)
डबल्स मुकाबले:
पुरुष डबल्स:
विजेता : तरुण वर्मा और अदित जोशी (उदयपुर)
उपविजेता : प्रणय गुप्ता और नवीन यादव (जयपुर)
महिला डबल्स:
विजेता : काजल सोलंकी और अंशुल व्यास (सिरोही)
उपविजेता : दिशा महेश्वरी और डिम्पी शर्मा (जयपुर)
समापन समारोह का आयोजन:
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री शैलेष गुप्ता और विशिष्ट अतिथि श्री कालूराम (तहसीलदार, बीकानेर) ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बीकानेर के प्रतिष्ठित गुरु वशिष्ठ अवॉर्डी श्री जुगल किशोर राजपुरोहित, एसजीएफआई के पूर्व हेड कोच गोपाल सिंह, राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह उमठ, और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
आयोजन की सराहना:
आयोजन सचिव ललित बिठु ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच, अंपायर, तकनीकी अधिकारियों, पेरेंट्स और मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने टूर्नामेंट के माध्यम से उभरती प्रतिभाओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और खेल कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
खेल प्रेमियों का समर्थन:
पूरे आयोजन के दौरान खेल प्रेमियों और दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, जिससे टूर्नामेंट का माहौल और भी उत्साहपूर्ण रहा। आयोजकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करने का संकल्प लिया ताकि राज्य में टेबल टेनिस के खेल को और बढ़ावा मिल सके।
टूर्नामेंट के समापन के साथ ही बीकानेर शहर के खेल प्रेमियों के लिए यह एक यादगार आयोजन बन गया।