
सुबह सुहावनी, रात की गर्मी से राहत, दिन में हीटवेव का अलर्ट, दिन की तेज गर्मी के कारण रात भी तपती रही, सुबह मौसम ठंडा हुआ
RNE Network.
बीकानेर में सोमवार की सुबह सुहावनी थी। लोगों को रात की तपती से राहत मिली हुई थी। रविवार को दिन ने हीटवेव के कारण रात भी गर्म रही। मगर भोर तक पहुंचते पहुंचते गर्मी का असर कम हुआ। सुबह बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे।7 से 9 तक तेज हीटवेव के आसार:
मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में आगामी 3 – 4 दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। तीन दिन हीटवेव का सर्वाधिक असर बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग में रहेगा।10 को पश्चिमी विक्षोभ:
10 व 11 को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी व उतरी हिस्सों में मेघगर्जन, आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।