
PM Internship : कंपनियां दे रही एक साल की इंटर्नशिप, बीकानेर नगर निगम सभागार में 08 को कैंप, ऑनलाइन आवेदन करवाएंगे
RNE Bikaner.
अगर आप हायर सैकंडरी से लेकर आईटीआई सर्टिफिकेट, बीए की डिग्री जैसी कुछ भी पढ़ाई किये हुए हैं। बेरोजगार हैं और पार्ट टाइम कुछ काम करना चाहते हैं ताकि कुछ इनकम के साथ एक्सपीरिएंस भी चाहते हैं तो तो आपके लिए इंटर्नशिप का बेहतर अवसर है। कंपनियां ऐसे युवाओं को इंटर्नशिप देने के साथ ही अनुभव प्रमाण-पत्र और मानदेय देने जा रही है। इसके लिए बाकायदा सरकारी संस्थाओं को माध्यम बनाया जा रहा है। बीकानेर में भी ऐसा ही एक अवसर युवाओं को मिल रहा है। इसकी पहल नगर निगम बीकानेर ने की है।दरअसल प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को कंपनियों में इंटर्नशिप दिलवाने के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। बीकानेर नगर निगम में इसके लिए 08 अप्रैल को कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में ऐसे युवाओं को आंतत्रित किया गया है जिनकी उम्र 21 से 24 वर्ष हैं तथा हायर सैकंडरी, आईटीआई या बीए जैसी डिग्री किये हैं। निगम सभागार में सुबह 10 से शाम 06 बजे तक तक चलने वाले इस कैंप में ऑनलाइन आवेदन भी करवाए जाएंगे।
नगर निगम उपायुक्त के मुताबिक इस योजना में सलेक्टेड युवाओं को 12 महीनों तक की इंटर्नशिप दी जाएगी और 05 हजार रुपए महीना मानदेय मिलेगा।