Skip to main content

नीतीश ने दिल्ली आकर मोदी और शाह से अलग अलग की लंबी मुलाक़ात

  • अमित शाह व नरेंद्र मोदी से मुलाकात की 
  • अचानक दिल्ली आने से कई कयास
  • तेजस्वी ने कहा उनका एनडीए में मन नहीं लग रहा

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले बिहार में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल अचानक दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

नीतीश के अचानक दिल्ली आने से राजनीति के हल्के में कई तरह के कयास लगने शुरू हो गये हैं। चुनाव से पहले नीतीश ने महागठबंधन से खुद को अलग किया और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई। वे अचानक से फिर एनडीए का हिस्सा बन गये। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ये कहते रहे कि चाचा का मन एनडीए में नहीं लग रहा है। उनका मन यहीं है और मजबूरी में वो उनके साथ गये हैं।

कल अचानक से नीतीश दिल्ली पहुंचे और लंबी मुलाकात मोदी और शाह से अलग अलग की। तब से कई कयास लगाये जा रहे हैं। नीतीश को चुनाव में इस बात का अहसास हो गया कि अति पिछड़ा वर्ग का उनका वोट बैंक उनसे खिसक गया है। कुशवाहा, कुर्मी, भूमिहार आदि नीतीश के नए निर्णय के विरोध में नजर आये।

इसी कारण कयासों को बल मिला है वहीं तेजस्वी से जब इस विषय मे पूछा गया तो उन्होंने अपना पुराना बयान दोहरा दिया। कुल मिलाकर बिहार में भी चुनाव परिणाम से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है।