पूनरासर मेला : उत्साह, भक्ति, मस्ती, सेवा का 60 किलोमीटर लंबा सैलाब
- कोटगेट से पूनरासर तक श्रद्धा का सैलाब, हाइवे नो-व्हीकल जोन बना
RNE, BIKANER.
हाथों में लंबी ध्वजा। जुबान पर रह-रहकर जयकारा ‘बोल-पू..न..रा..सर बा..बै की जै…।’ लगता है बीकानेर के कोटगेट से जयपुर रोड तक लोग इसी जयकारे के उत्साह में बंधें दौड़े हुए-से चले जा रहे हैं। हजारों लोग इस सड़क पर पैदल चल रहे हैं। मंजिल सबकी एक है-पूनरासर धाम।
दरअसल यह दृश्य है बीकानेर का जहां शनिवार को हजारों की श्रद्धालु पूनरासर हनुमानजी मंदिर में धोक लगाने पैदल रवाना हुए। शहर से लगभग 60 किमी की दूरी पैदल तय करने वालों के लिए जगह-जगह सेवादारों ने टैंट लगा दिये हैं।
इस रास्ते में उत्साह, भक्ति, मस्ती, सेवा सब ऐसे मिले-जुले हैं कि बस यह मेले का यह रेला देख लेने भर से एकबारगी ताजगी महसूस हो जाएं।
परकोटे से निकले लोग कोटगेट होते हुए पहली धोक रतनबिहारी पार्क में हनुमानजी मंदिर के आगे लगाते हैं। यहां विशालकाय ध्वजा लिये युवाओं की टोली सबके आकर्षण का केन्द्र है।
ध्वजा खोलकर हनुमानजी मंदिर के आगे लहराई जाती है और इसके साथ ही जयपुर रोड की ओर से यह ध्वजा लिये बढ़ते भक्तों को कौतुहल से देखा जा रहा है।
देखें मेलारोड की झलकियां :