Skip to main content

Power Cut : कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में सुबह से 6 घंटों के लिए बिजली रहेगी गुल

RNE, BIKANER.

बिजली-कटौती

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. (RRVPNL) द्वारा 220 केवी बीकानेर-बरसिंगसर लाइन के रख रखाव हेतु निम्न स्थानो पर शनिवार 18 जनवरी 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रातः 11:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक

उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि आदि का क्षेत्र।