Skip to main content

ऑडिट रिपोर्ट और आयकर विवरण नहीं देने पर आयोग ने जारी की चेतावनी

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

बीजेपी और कांग्रेस सहित 14 बड़ी सियासी पार्टियों के पंजीकरण पर चुनाव आयोग की तलवार लटक रही है। सभी पार्टियों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। अगर ऑडिट रिपोर्ट और आयकर विवरण नहीं देने पर आयोग पंजीकरण रद्द करता है तो ये दल निकाय चुनावों में भागीदारी नहीं कर पाएंगे।

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 राजनीतिक दलों को नोटिस थमा दिया है। इन सभी दलों ने वर्ष 2022-23 की ऑडिट और आईटीआर रिपोर्ट जमा नहीं की है। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के पास कुल 24 दल अलग- अलग श्रेणी में पंजीकृत हैं।

इसमें से 10 दलों ने ही यह प्रकिया पूरी की है। आयोग इस संबंध में कई नोटिस भी दिया जा चुका है। ऑडिट रिपोर्ट और आयकर विवरण नहीं देने पर आयोग ने पंजीकरण रद्द कर देगा। इसके कारण ये दल निकाय चुनावों में भागीदारी नहीं कर पाएंगे।

अंतिम चेतावनी जारी

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 15 दिनों के अंदर रिर्पोट जमा करा दें अन्यथा कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें। उत्तराखंड निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के मुताबिक पंजीकृत दलों को हर साल अपनी ऑडिट रिपोर्ट और आईटीआर विवरण आयोग के पास जमा करनी होती है।इसी आधार पर नोटिस भेजे गए हैं।