बाल गोपाल दूध योजना को राज्य सरकार बंद करने की तैयारी कर रही
** दूध योजना बंद होगी
** पाउडर का दूध मंत्री सही नहीं मानते
RNE, Network
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की सरकारी स्कूलों में संचालित बाल गोपाल दूध योजना को राज्य सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है। सरकार इसके बदले बच्चों को मोटा अनाज देने पर विचार कर रही है।
इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि योजना के तहत पाउडर का दूध दिया जा रहा है, जो बच्चे पसंद नहीं कर रहे। कांग्रेस सरकार ने 2022 में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली छात्रों के लिए दूध उपलब्ध कराने के लिए बाल गोपाल योजना शुरू की थी। इसके तहत प्रदेश के 69 लाख से ज्यादा छात्रों को स्कूलों में मिड डे मील के तहत मिल्क पाउडर दूध दिया जाता है। पहले योजना सप्ताह में दो दिन थी, इसके बाद इसे सप्ताहभर कर दिया गया था।
मंत्री ने योजना बंद करने के कारण बताये
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि बाल गोपाल दूध योजना को बंद करने के कई कारण है। कई बच्चे दूध पीने से परेशान हैं। वे पाउडर का दूध नहीं पीना चाहते। हम एक्सपर्ट से चर्चा कर हल ढूंढेंगे कि क्या अच्छा हो सकता है, जिससे बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। हम देख रहे हैं कि मोटा अनाज कैसे दिया जा सकता है।