निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं वहीं निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
आयोग की तैयारियां पूरी हो चुकी है।मतदाता सूची में सुधार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले – दूसरे सप्ताह में लोकसभा चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन आयोग ने 800 जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी को प्रशिक्षण दिया है।