चुनाव आयोग की टीम जम्मू -कश्मीर पहुंची ,चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगी
RNE, Network
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से ही विधानसभा चुनाव को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। अब शायद शीघ्र ही इस राज्य में चुनाव होंगे। जिसके लिए तैयारियां आरम्भ हो गई है।
पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने जम्मू कश्मीर दौरे के समय एक सभा को संबोधित करते हुए संकेत दिया था कि सितंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। वो संकेत अब सच बनता जा रहा है। कल चुनाव आयोग का कल दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंच गई है। ये टीम वहां चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी।