Skip to main content

1 अप्रैल से 906 दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी, जेब पर बढ़ेगा भार, 1.74 प्रतिशत दाम बढ़ेंगे

RNE Network.

देश मे 1 अप्रैल से आवश्यक दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है। राष्ट्रीय औषधी मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ( एनपीपीए ) ने 906 दवाओं की कीमतों में 1.74 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।इनमें 80 नई दवाएं भी शामिल हैं। इन दवाओं में डायबिटीज, बुखार और एलर्जी जैसी आम बीमारियों में काम आने वाली दवाएं शामिल है। हालांकि यह वृद्धि पिछले दो सालों के मुकाबले कम है।इस कारण बढ़ी कीमतें:

एनपीपीए के अनुसार महंगाई बढ़ने से दवाओं का मूल्य संशोधन किया गया है। सरकार हर साल दवाओं की कीमतों की समीक्षा करती है और थोक मूल्य सूचकांक में बढ़ोतरी के आधार पर कीमत तय करती है।