Skip to main content

कमजोर रुपये से खाद्य तेलों के दाम 5 प्रतिशत बढ़ गये, रुपये की कमजोरी का असर अब सीधे हरेक की रसोई पर पड़ रहा

RNE Network

डॉलर के मुकाबले कमजोर होते जा रहे रुपये का असर अब पड़ने लगा है। इससे महंगाई में बढ़ोतरी हो रही है और हर घर की रसोई पर इसका सीधा असर दिखने लगा है। खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं जिसके कारण हर घर का बजट गड़बड़ा रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने का सीधा असर किचन पर पड़ने लगा है। 15 दिन में खाद्य तेल के दाम करीब 5 प्रतिशत बढ़ गये हैं। देश में जरूरत का करीब 60 प्रतिशत खाद्य तेल आयात किया जाता है। इसके साथ ही कीवी, एवोकाडो, नाशपाती, प्रीमियम एपल और बादाम जैसे आयातित फल और ड्राई फूड्स भी महंगे हो सकते हैं। इनके आयात के लिये डॉलर में भुगतान करना होता है। जिसके लिए अब पहले से ज्यादा रुपया खर्च हो रहा है। इस कारण महंगाई बढ़ रही है और हर घर की रसोई का बजट बढ़ गया है।