एक साथ आयोजित होंगी मतदाता जागरूकता की सघन गतिविधियां
आरएनई,बीकानेर।
जिले के निजी चिकित्सा संस्थान, लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर शुक्रवार को प्रातः सवा ग्यारह बजे एक साथ स्वीप का मेगा इवेंट आयोजित करेंगे। शत प्रतिशत व निष्पक्ष मतदान के प्रति आमजन को प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान इन संस्थानों के स्टाफ सदस्य, मरीज व उनके परिजन और आमजन स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान की शपथ लेंगे।
विभिन्न संस्थाओं द्वारा रैलियां निकाली जाएंगी व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। यह सभी संस्थान अपने प्रिस्क्रिप्शन व डायग्नोस्टिक रिपोर्ट पर ’19 अप्रैल को मतदान अवश्य करें’ की मुहर लगाकर तथा मुख्य द्वार व वेटिंग एरिया में बैनर प्रदर्शित कर मतदान का संदेश देंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहित सिंह तंवर ने बताया कि प्रत्येक बड़े निजी अस्पताल से जिला स्तर पर एक बड़े जागरूकता नवाचार, रैली, स्ट्रीट शो आदि आयोजित किए जाएंगे। निजी चिकित्सकों के माध्यम से मतदान हेतु वीडियो अपील जारी की जाएगी, जिससे ग्राम स्तर तक आमजन प्रेरित हो सके। इस दौरान आमजन के मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन व सी विजिल ऐप इंस्टॉल करवाए जाएंगे।