Skip to main content

राज्य में 1055 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

राज्य में आज शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली पीटीईटी की परीक्षा आयोजित हो रही है। इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में सरकार व प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। पेपर लीक की घटनाओं के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है।

राज्य के दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीए, बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ये परीक्षा आयोजित कर रही है। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्री- टीचर एजुकेशन टेस्ट ( पीटीईटी ) होगा। परीक्षा समन्वयक डॉ आलोक चौहान के अनुसार दोनों पाठ्यक्रमों में 4 लाख 28 हजार 242 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिसके लिए राज्य में 1055 परीक्षा केंद्र बनाये गए है।